What is SEO 2024.SEO क्या है समझाइए 2024? The Rank Master

What is SEO 2024.Search Engine Optimization(SEO) क्या है

What is SEO 2024
What is SEO 2024

What is SEO 2024 चलिए आपको बताते है की SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) क्या होता है और इसकी क्या भूमिका रहती है और कहा-कहा अपनी  भूमिका निभाता है. SEO आज के समय यानि की 2024 में नयी ऊंचाईयों को छु रहा है, जहा तक SEO सर्च इंजन वेबसाइट की रैंकिंग को बढाने का ही साधन नही है बल्कि ये एक बहुत ही बड़ी और व्यापक डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा देने का भी हिस्सेदार है. SEO का  इस्तेमाल वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट्स में सबसे उपर और वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए किया जाता है .इस लेख में हम बताएँगे की 2024 में SEO क्या है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक क्या है और इसमें क्या-क्या परिवर्तन हुए है .

SEO का उद्देश्य

SEO का मुख्य उद्देश्य ये सुनिश्चित करता है की आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के रिजल्ट्स में सबसे प्रमुख रूप में नजर आये. सर्च इंजन तो जानते ही होंगे आप जेसे गूगल ( Google ), याहू ( Yahoo ), बिंग ( Bing ) और भी है जो आपकी वेबसाइट के कंटेंट को इंडेक्स करके उसको उपयोगकर्ता के सवालो के जवाब में उनको दिखाता है . What is SEO 2024 की रणनीति के जरिये आप अपनी वेबसाइट की ऑनलाइन उपस्थिति को और बढ़ा सकते है जिससे आपकी वेबसाइट पर और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आएगा और आपके वेबसाइट और बिज़नेस की ग्रोथ भी बढेगी.

What is SEO 2024 के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स

  1. कीवर्ड रिसर्च :- सही कीवर्ड की जांच करना जिसको आप अपनी वेबसाइट पर टारगेट किये हुए दर्शको तक पंहुचा चाहते हो.
  2. कंटेंट की क्वालिटी :- हाई वैल्यू वाला जानकारीपूर्ण व उपयोगी कंटेंट तेयार करना .
  3. वेबसाइट की स्पीड :- वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाना जिससे यूजर को आसानी हो और बेहतर अनुभव हो .
  4. लोकल SEO :- लोकल मतलब स्थानीय स्तर पर आपकी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए स्थानीय कीवर्ड्स और Google My Business प्रोफाइल का उपयोग
  5. ओन-पेज SEO :- पेज की डिजाईन, मेटा-टैग्स, इमेज अल्ट टेक्स्ट हेडिंग्स जेसी बातो का आंकलन करना .
  6. एआई व मशीन लर्निंग :- SEO में AI और मशीन लर्निंग का उपयोग करना .
  7. मोबाइल फ्रेंडली :- आपकी वेबसाइट सभी टाइप के मोबाइल में सही से काम करने के लिए इसका ऑप्टिमाइजेशन करना .
  8. यूजर एक्सपीरियंस (UX) :- वेबसाइट के इंटरफ़ेस डिजाइन ,नेविगेशन और यूजर की संतुष्टि को महत्व देना .
  9. बैकलिंक्स :- हाई वैल्यू वाली और प्रासंगिक वेबसाइट्स से बैकलिंक्स प्राप्त करना.

कीवर्ड रिसर्च ( Keyword Research ):-

2024 में, कीवर्ड रिसर्च की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. गूगल और अन्य सर्च इंजनों के एल्गोरिदम अब केवल सटीक कीवर्ड्स पर नहीं बल्कि उपयोगकर्ता के इरादे (intent) पर भी ध्यान देते हैं. इसलिए, कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको न केवल उच्च खोज मात्रा वाले कीवर्ड्स को देखना चाहिए, बल्कि यह भी समझना चाहिए कि उपयोगकर्ता उन कीवर्ड्स को क्यों सर्च कर रहे हैं. इतना सब कुछ सर्च और रिसर्च करने पर ही आपको कोई अच्छा keyword मिलेगा.

कुछ keywords रिसर्च के लिए वेबसाइट और टूल्स जेसे की Ahrefs, Keyword Tool.io, Google Keyword Planner, Moj, Alura आदि .

कंटेंट की क्वालिटी ( Content Quality ) :-

उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट का महत्व 2024 में और भी बढ़ गया है. सर्च इंजन अब उन वेबसाइट्स को प्राथमिकता देते हैं जो उपयोगकर्ताओं के सवालों का सटीक और गहराई से जवाब देती हैं. यह जरूरी है कि आपका कंटेंट न केवल जानकारीपूर्ण हो बल्कि उसे पढ़ने में भी आसान हो जिससे जो भी आपकी वेबसाइट को सर्च कर रहे है या इस पर आ रहे है वों बार-बार आपके पास ही आये .

वेबसाइट की स्पीड ( Website Speed ) :-

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड एक और महत्वपूर्ण फैक्टर है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. एक धीमी वेबसाइट उपयोगकर्ता के अनुभव को खराब कर सकती है, जिससे आपकी वेबसाइट की बाउंस रेट बढ़ सकती है.वेबसाइट की स्पीड को ऑप्टिमाइज करना आपकी SEO रणनीति का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है. Negative :- अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड ही अगर स्लो है तो आप उस वेबसाइट को रैंक बहुत ही मुश्किल से करा पाएंगे.

लोकल SEO :-

यदि आपका बिजनेस स्थानीय स्तर पर संचालित होता है, तो लोकल SEO एक अनिवार्य रणनीति है. स्थानीय सर्च रिजल्ट्स में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए आपको Google My Business प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करना होगा और स्थानीय कीवर्ड्स का उपयोग करना होगा ये सब आप गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग करके भी कर सकते है .

ओन-पेज SEO :-

ऑन-पेज ( ON-PAGE) SEO में वेबसाइट के विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी तत्वों को ऑप्टिमाइज करना शामिल है, इसमें मेटा टैग्स, हेडिंग्स, इमेज अल्ट टेक्स्ट, और URL संरचना जैसी चीजें शामिल होती हैं, सही ऑन-पेज SEO आपके वेबसाइट की सर्च इंजन रिजल्ट्स में रैंकिंग को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके लिए आप रैंक मैथ ( Rank Math ), योस्ट SEO ( Yost SEO ), जेसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है .

एआई व मशीन लर्निंग ( AI Machine Learning ) :-

AI और मशीन लर्निंग ने SEO में एक बड़ी भूमिका निभाई है. वॉयस सर्च, चैटबॉट्स, और AI-ड्रिवन कंटेंट क्यूरेशन जैसी तकनीकों का उपयोग अब व्यापक हो गया है. यह जरूरी है कि आप अपनी SEO रणनीति में AI और मशीन लर्निंग को शामिल करें ताकि आप ट्रेंडिंग में बने रहें इससे अच्छा ये भी होगा की आपकी वेबसाइट कुछ अलग ही तरीके से यूजर को दिखेगी.

मोबाइल फ्रेंडली :-

आज के वक्त में  मोबाइल फ्रेंडलीनेस एक महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर बन गया है. गूगल अब मोबाइल फर्स्ट इंडेक्सिंग का उपयोग कर रहा है, जिसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट की मोबाइल वर्शन को प्राथमिकता दी जाती है,इससे वों रैंक करने में आसानी प्रदान करती है . इसलिए यह जरूरी है कि आपकी वेबसाइट मोबाइल उपकरणों पर भी उतनी ही प्रभावी हो जितनी कि डेस्कटॉप पर यानि की आपकी वेबसाइट डेस्कटॉप के साथ-साथ मोबाइल में भी बहुत तेजी से काम करना चाहिए .

यूजर एक्सपीरियंस (UX) :-

यूजर एक्सपीरियंस (UX) एक ऐसा तत्व है जो आज के वक्त में SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. गूगल और अन्य सर्च इंजन अब उन वेबसाइट्स को प्राथमिकता देते हैं जिनका यूजर का अनुभव अच्छा होता है. वेबसाइट नेविगेशन, इंटरफेस डिजाइन, और यूजर की संतुष्टि को प्राथमिकता देना ही  आपके SEO के लिए लाभदायक हो सकता है. जिससे यूजर भी वेबसाइट को देखकर आकर्षित हो और आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट और डिजाईन उसको पसंद आये.

बैकलिंक्स ( Backlinks ) :-

उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स की महत्वपूर्णता अब भी बनी हुई है हालांकि गूगल के एल्गोरिदम में बहुत सारे बदलाव हुए हैं लेकिन बैकलिंक्स अभी भी सर्च इंजन रिजल्ट्स में आपकी रैंकिंग को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. लेकिन ध्यान दें कि बैकलिंक्स की गुणवत्ता उसकी संख्या से अधिक महत्वपूर्ण है मतलब अगर आपने बहुत से बैकलिंक्स लगाये हुए है और वों बैकलिंक्स हाई वैल्यू के है ही नही तो फिर कोई महत्व नही रहता इसलिए हमेशा चाहे तो कम काम में लो लेकिन हमेशा उच्च गुणवता के लगाओ.

धन्यवाद 🙏

Read This Also :-  How To Rank Telegram Channels Or Groups

Leave a Comment