इस पोस्ट में क्या-क्या है
क्या Telegram भारत में बैन होगा? Is Telegram Ban In India.
क्या भारत में telegram बंद होने वाला है ? नही भारत में अभी तक telegram पर रोक नही लगाया गया है लेकिन इस एप्प की निगरानी को telegram के सीईओ पावेल ड्युरोव को फ्रांस के एअरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद से बड़ा दी गयी है. इस समय telegram चर्चा का विषय बना हुआ है ये टॉपिक ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है हर कोई इसके बारे में चर्चा कर रहा है और अपना अपना मत रख रहे है.
Telegram के सीईओ को गिरफ्तार क्यों किया गया ?
दरअसल telegram के सीईओ पावेल ड्युरोव को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्युकी telegram का इस्तेमाल विभिन्न आपराधिक गतिविधिया जेसे जुआ, मनी लांड्रिंग, जबरदस्ती वसूली व में गैरकानूनी गतिविधिया की जा रही थी .इसलिए telegram के सीईओ पावेल ड्युरोव को फ्रांस के पेरिस-ले बॉर्गेट हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके संबंद में UAE ने एक दस्तावेज ( हम इस दस्तावेज की पुष्टि नही करते है ये हमने एक ट्विटर हैंडल से लिया है ) दिया है है की फ्रांस गणराज्य की सरकार से उसे तत्काल सभी आवश्यक काउंसलर सेवाए प्रदान करने का अनुरोध है . एक बयान में, विदेश मंत्रालय (एमओएफए) ने जोर देकर कहा कि यूएई के नागरिकों के कल्याण को प्राथमिकता देना, उनके हितों की रक्षा करना और उन्हें समर्थन के सभी पहलुओं को प्रदान करना यूएई के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है।
क्या Telegram भारत में बैन होगा?
भारत में अभी तक बंद नही हुआ है लेकिन भारतीय सरकार मुख्य भूमिका में ग्रह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय इस एप पर इसकी गतिविधियों को अपनी निगरानी में रख रहे है और इसको भारत में प्रतिबंधित करने के लिए विचार विमर्श कर रही है और इसके नये अपडेट के बाद शायद बंद कर भी सकते है और नही भी इसकी अभी जाँच हो रही है . सरकार ने ये भी कहा है की इस मामले को लेकर इससे संबंधित एजेंसियों से बातचीत करके ही कदम उठाया जायेगा. इसका परिणाम आने तक भारत में telegram का भविष्य अधर में लटक गया है और जांच में अगर telegram गलत पाया जाता है तो इसको बंद करना सरकार का अगला कदम होगा.
निष्कर्ष:-
अगस्त के अंत तक telegram पर हो रही गतिविधियों के बारे में जाँच हो रही है और इस जाँच को भारत के आई टी सेल वाले संभाल रहे है telegram की प्राइवेसी और पालिसी की वजह से इसमें थोड़ी मुश्किलें आ सकती है और साथ ही साथ telegram भी अपने मोजुदा आईटी के कानूनों का पालन का कर रहा है. फिर भी अभी जो फिलहाल जो परीक्षाओ के पेपर लिक हुए है उसको telegram की तरफ भी देखा जा रहा है लेकिन अभी तक सरकार ने telegram पर कोई अंकुश नही लगाया है तो इसका अंजाम तो आप लोगो को telegram की ऑफिसियल खबर या भारत सरकार की तरफ से आने वाली खबर के बाद ही मालूम होगा.
धन्यवाद आप सभी का इस लेखन को आखिरी तक पढने के लिए और आने वाले सोशल मीडिया से रिलेटेड खबर और उनकी जानकारी के लिए हमें बुकमार्क करे या twitter और facebook पर फॉलो करे .