How To Rank Telegram Channels Or Groups.( टेलीग्राम चैनल और ग्रुप रैंक केसे करे ? ) Super Boost Telegram in 2024

How To Rank Telegram Channels Or Groups.

( टेलीग्राम चैनल और ग्रुप रैंक केसे करे ? )

How To Rank Telegram Channels or Groups
How To Rank Telegram Channels or Groups

अपने टेलीग्राम Channels और Groups को ग्लोबल सर्च में और सबसे उपर पहले नंबर पर हर कोई लाना और रखना चाहता है I जिससे की आप लोग अपना बिज़नेस और जो भी आप इस प्लेटफार्म पर दुनिया को और जो आप से जुड़े हुए लोग है उन तक अपना मेसेज दे सके या अपना ज्ञान या बिज़नेस साझा कर सके तो चलिए आज आप लोगो के लिए ये आर्टिकल लेके आये है और इसमें आपको बताते है और जानते है की Telegram Channels और Groups को केसे रैंक किया जा सकता है और उसके क्या-क्या तरीके है I

How to Rank Telegram Channels Or Groups

( टेलीग्राम चैनल और ग्रुप रैंक केसे करे ? )

Telegram

टेलीग्राम आज के समय में एक महत्वपूर्ण मैसेजिंग प्लेटफार्म बन चुका है इसकी लोकप्रियता के पीछे इसका सरल इंटरफ़ेस, सुरक्षित मैसेजिंग और असीमित स्टोरेज जेसी सुविधाए है I इसी वजह से कई लोग अपने Telegram Channels or Groups को रैंक कराना चाहते है तो चलिए आगे बढ़ते है I

A-स्मार्ट कीवर्ड्स का उपयोग करे

कीवर्ड्स (Keywords) उपयोग सही तरीके से करना telegram channels or groups को रैंक करने में बहुत मददगार हो सकता है. उन keywords का इन इस्तेमाल करे जो आपके channels और groups की थीम और विषय से संबंधित हो . उदहारण के तौर पर यदि आपका channel डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित है तो “डिजिटल मार्केटिंग टिप्स” ( digital marketing Tips), “सोशल मीडिया मार्केटिंग”, “डिजिटल हब” आदि keywords का उपयोग करे. इन keywords को आप अपने channel के  डिस्क्रिप्शन, पोस्ट्स और टाइटल में में सही तरीके से इस्तेमाल करे.

B-उच्च गुणवत्ता का कंटेंट इस्तेमाल करे

किसी भी channels और groups की सफलता के लिए सबसे बड़ा कारण उसका कंटेंट होता है . अगर आपका कंटेंट उपयोगकर्ताओ के लिए उपयोगी है ,रोचक और मूल्यवान है तो ज्यादा लोग आपके channel से जुड़ना चाहते है. इसके लिए आप समय के हिसाब से नया-नया कंटेंट डालते रहे. आपके कंटेंट में विडियो, ग्राफ़िक्स, इन्न्फोग्रफिक्स (फोटो के साथ-साथ उससे संबंधित जानकारी ) आदि इस्तेमाल होनी चाहिए जो आपके सदस्यों ( Subscribers और Members) को आकर्षित करे और उन्हें चैनल और ग्रुप में सक्रीय बना कर रखे .

C- वायरल कंटेंट का इस्तेमाल करे

वायरल पोस्ट का उपयोग करने से भी आपके channels or groups को रैंक करने में सहायता मिल सकती है. यदि आप आपके channels or groups में वायरल हो रहे ट्रेंड्स और हॉट टॉपिक पर पोस्ट करते है तो नये सब्सक्राइबर्स और मेम्बेर्स को आकर्षित कर सकते है और साथ ही साथ आपको ये भी ध्यान में रखना चाहिए की जो पोस्ट आप कर रहे है वों Telegram की गोपनीयता और पालिसी को पूरा तो करती हो और उसके खिलाफ न हो.

How to rank telegram channels or groups

D- दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके

आप अपने टेलीग्राम channels or groups को रैंक करने के लिए दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते है.आप अपने चैनल और ग्रुप का लिंक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंकडइन, युटुब पर डालकर उससे नये सब्सक्राइबर्स और मेम्बेर्स को आकर्षित कर सकते है साथ के साथ ही आप अपने परिवार और मित्रो को भी लिंक शेयर करके प्रमोट कर सकते है.

E- सक्रियता और निरंतरता

सक्रियता और निरंतरता से ही आप अपने channels और groups को आगे बढ़ा सकते है. रोजाना नियमित रूप से पोस्ट करते रहे ताकि आपके सब्सक्राइबर्स और मेम्बेर्स भी आपके साथ जुड़े रहे अगर आप निरंतरता नही बना कर रखते हो तो आपके channels और groups की रैंकिंग निचे गिर सकती है और साथ ही आपके सब्सक्राइबर्स और मेम्बेर्स भी घट सकते है. एक सप्ताह में ज्यादा नही तो चार-पांच पोस्ट करते रहे साथ ही आपके सब्सक्राइबर्स और मेम्बेर्स से बातचीत करे और उनसे सवाल जवाब भी करते रहे .

F- सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) पेनल्स का इस्तेमाल करके

How to rank telegram channels and groups
Social Media Marketing

आज के समय पर telegram channels और groups को रैंक करने में सबसे ज्यादा और सबसे महत्वपूर्ण योगदान सोशल मीडिया मार्केटिंग पेनल्स कर रहे है आज के टाइम में अगर आपके channels और groups में सब्सक्राइबर्स और मेम्बेर्स नही बढ़ रहे है तो आप पेड (Paid) प्रमोशन का इस्तेमाल कर सकते है . SMM पेनल्स से आप कुछ पेसे इन्वेस्ट करके अपने channels में सब्सक्राइबर्स बड़ा सकते है .

साथ-साथ telegram के नये नियम या एल्गोरिथम के हिसाब से उसमे प्रीमियम मेम्बेर्स या प्रीमियम सब्सक्राइबर्स बड़ा सकते है . आपको में एक SMM पैनल का लिंक साझा करता हु www.mesumax.in ये केवल और केवल telegram की services देता है. Telegram की जितनी भी सर्विसेस है इसमें जहा तक है दुनिया के बाकी सभी पेनल्स से सबसे कम दामो में आपको उपलब्ध हो जाएगी.

G- बोट्स (Bot) का इस्तेमाल करके

टेलीग्राम पर बोट्स बनाकर आपके channels और groups की रैंकिंग में इजाफा किया जा सकता है. बोट्स का इस्तेमाल ऑटोमेशन ,पोल्स , क्विज़, और बाकी इंटरैक्टिव बातो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है . बोट्स channels और groups के सदस्यों के बीच बातचीत करने का आसान तरीका खोज लेते है और सदस्यों को groups में बनाये रखते है और उनको आटोमेटिक सुचना और समाचार भी देता रहता है .

H- FAQ का इस्तेमाल करके

How to rank telegram channels or groups
Telegram FAQ

अगर आपको ये समझ नही आ रहा की क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए तो telegram ने खुद आपको telegram को समझने के लिए FAQ का सुझाव दिया गया है जहा से आप अपने सवालो और उनका उत्तर प्राप्त कर सकते है आपके साथ एक लिंक साझा कर रहा हु इस लिंक पर click करके आप अपने सभी सवालो का जवाब प्राप्त कर सकते है  👉👉 यहा क्लिक करे

Leave a Comment